बिजली विभाग के कर्मचारियों की फंदे पर लटकती मिली लाश
प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में एक बिजली विभाग के कर्मचारियों की फंदे पर लटकती मिली लाश कर्बला का रहने वाला था 30 वर्षीय रोहित पाल घर में था अकेले, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिसकी वजह से पुलिस विभाग सस्पेंस में है यह आत्महत्या है या किसी ने मर्डर किया इसका खुलासा अभी पुलिस विभाग द्वारा नहीं किया गया है।
पुलिस विभाग ने मौके से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुसाइड है या मर्डर कारण स्पष्ट हो पाएगा।
आपको बताते चलें रोहित पाल नामक युवक बिजली विभाग का कर्मचारी था और वह घर में अकेले ही था उसकी लाश संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटकती मिली जब आस-पास के लोगों को जानकारी हुई तो तत्काल खुल्दाबाद थाने में सूचना दिए मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचकर फॉरेंसिक टीम बुलाकर लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रोहित पाल के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकल जा रही है फांसी लगाने का कारण क्या था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जल्द ही पुलिस विभाग इस मामले के तह तक बहुत जल्द पहुंचकर पर्दाफाश करेगे पुलिस विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें खेलकूद प्रतियोगिता में जुटे धनतुलसी न्याय पंचायत के बच्चे