Home » ताजा खबरें » तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये कार की लूट की गई थी

तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये कार की लूट की गई थी

तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये कार की लूट की गई थी

थाना बहरिया व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थाना बहरिया व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाए गये कैमरो की सहायता से मिली पुलिस को सफलता।

01 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार तथा कब्जे से लूटी गयी कार, 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद

उल्लेखनीय है कि श्री जय सिंह यादव पुत्र रामराज यादव निवासी खाँखापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास 01अर्टिगा कार वाहन सं0 UP72 AN6660 थी, जिसे वह बुकिंग पर चलाते थे दिनांक 26.09.2023 को वाहन स्वामी जय सिंह यादव उपरोक्त को मो0 फोन के माध्यम से फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने हेतु 01 बुकिंग प्राप्त हुई, जिसके पश्चात वाहन स्वामी जय सिंह उपरोक्त द्वारा बुकिंग के 03 लोगों को लेकर थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत मुबारकपुर पहुँचे थे कि तभी कार में सवार उन्हीं लोगों द्वारा तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये उनसे कार की लूट की गई थी । जिसके सम्बंध मे प्रार्थी जय सिंह यादव द्वारा थाना बहरिया पर दी गयी सूचना के आधार पर थाना बहरिया पर मु0अ0सं0-184/23 धारा-392/506 भा0द0सं0 पंजीकृत है ।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गंगानगर द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसके क्रम में विवेचना के दौरान ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाए गये कैमरों के कारण उक्त लूट की घटना से सम्बंधित विभिन्न लाभप्रद जानकारियाँ प्राप्त हुई, जिसकी सहायता से आज दिनांक 10.10.23 को थाना बहरिया व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बंधित वांछित अभियुक्त आशीष यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी खमपुर दुबे पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत सिकन्दरा स्थित ESSAR पेट्रोल पम्प के पास से लूटी गयी अर्टिगा कार वाहन सं0 UP72 AN6660, 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अलग-अलग जनपद में कई अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित अन्य 02 वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है, यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना बहरिया पर अभियुक्त आशीष यादव उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-186/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

आशीष यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी खमपुर दुबे पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष अभियुक्त आशीष यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-130/2014 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-121/2023 धारा-120B/147/148/149/307/308/394/323/427/504/506 भा0द0सं0 थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।

3. मु0अ0सं0-158/2023 धारा-3/25 Arms Act थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।

4. मु0अ0सं0-191/2021 धारा-171H/188/270 भा0द0सं0 & 3 महामारी अधि0 थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।

5. मु0अ0सं0-341/2019 धारा-308/323/427/504/506 भा0द0सं0 थाना रानीगंज, प्रतापगढ़

6. मु0अ0सं0-400/2020 धारा-147/148/323/427/452/504/506 भा0द0सं0 थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।

7. मु0अ0सं0-184/2023 धारा-392/506/411 भा0द0सं0 थाना बहरिया, प्रयागराज ।

8. मु0अ0सं0-186/2023 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहरिया, प्रयागराज ।

 

बरामदगी का विवरण

1. 01 अर्टिगा कार वाहन सं0 UP72AN6660

2. 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर

3. 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार पटेल, थानाध्यक्ष बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 गौरव सिंह, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. उ0नि0 दिनेश सिंह , प्रभारी एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. हे0का0 याकूब अहमद, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7. हे0का0 धनंजय राय एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. हे0का0 रविन्द्र यादव एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

9. का0 समीर प्रताप सिंह एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

10. का0 पीयूष पंकज चौहान एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

11. का0 चालक रामइकबाल , एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

12. का0 अर्पित कुमार सिंह, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

13. का0 जगजीवन राम, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

14. का0 नन्दलाल सिंह, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज।

ये भी पढ़ें प्रयागराज- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किया गया जागरूक 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News