Home » शिक्षा » एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल, में “इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता” का आयोजन

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल, में “इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता” का आयोजन

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल, में “इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता” का आयोजन

मवाना संवाददाता

मवाना गंग नहर स्थित एसवीएस स्कूल में “इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इसमे विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 1 से 10 तक के 127 छात्र/छात्राओ ने दो वर्ग (10 वर्ष व 16 वर्ष से कम) में सभी के समक्ष योग के अनेकों आसन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में एस०आर०वी स्कूल के शिक्षक सागर वर्मा व डी०पी०एम स्कूल के शिक्षक विशाल रहे।

16 वर्ष से कम वाले बच्चों के वर्ग मे एस०आर०वी स्कूल के देव ने प्रथम स्थान व निधी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल की कशिश ने इस वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 वर्ष से कम वाले बच्चों के वर्ग मे डी०पी०एम स्कूल के माधव ने अधिकतम अंक प्राप्त कर पुरूस्कार जीता। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विकास जयस्थ ने योगा के विषय में बताते हुए अधिक से अधिक योग करने के लिए मंच से प्रेरित किया।

आज के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के पी०टी०आई श्री अब्दुल कादिर के सहयोग से सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के रविन्द्र नागर, बरखा गर्ग व अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओ का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगियो को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें  पुराने मकान को ध्वस्त करते समय भरभरा कर गिरा जर्ज़र मकान करीब आधा दर्जन लोग दबे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह

68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता अंडर-19 बालक बालिका वर्ग फ्रीस्टाइल का भारत मां की जयकारों के साथ हुआ समापन