श्रृंगवेरपुर धाम में राष्ट्रीय रामायण मेला के आयोजन के तृतीय दिन सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान में रामायण में केवट की कहानी का हुआ भव्य आयोजन
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
बता दे कि जिले के प्रयागराज धाम क्षेंत्र के श्रृंगवेरपुर धाम पर पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित हो गया है। जहां पर विद्वानों के द्वारा श्री राम चरितमानस रामायण के द्वारा सामाजिक एवं संस्कृति का कैसे विकास होता है यह हम सब लोगों को रामायण से सीखना चाहिए भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि हम सभी लोगों को रामायण से सीखने की जरूरत है कि किस प्रकार से भाई-भाई का संबंध माता-पिता का संबंध संबंधों के बीच किस प्रकार का होती है वही राम कथा कर रहे 1008 स्वामी श्री कमल दास जी महाराज जी के श्रीमुख से राम कथा की धारा प्रवाह कथा की गई महाराज जी ने बताया श्रृंगवेरपुर धाम में जब भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी आए और रात्रि सहन करने के बाद जब सुबह गंगा पार करना था तो केवट को बार-बार बुलाने पर केवट नहीं आता क्योंकि केवट पूर्व जन्म में कछुआ था और वह श्री हरि के चरणों को छूना चाहा लेकिन सर्प ने कछुए को मार दिया तो भगवान ने उसको आशीर्वाद दिया था जो जब मैं त्रेता में राम बनूगा तो तुम केवट बनोगे और तब तुम मेरे चरणों को छूना ऐसी मार्मिक प्रसंग के साथ राम कथा बताते हुए श्रृंगवेरपुर धाम के उसे प्रसंग को जो गंगा मां पर करते समय केवट नैया को बड़ा धीरे-धीरे लेकर जाता और काफी दूर तक घूमने के बाद पुनः पार उतारा तो भगवान ने उसे उतराई के रूप में कुछ देना चाहा लेकिन कुछ ना था उनके पास और सीता जी ने अपनी मुद्रिका उतारी और प्रभु के हाथ में दे दिया प्रभु श्री रामचंद्र जी ने मुदरी को लेकर केवट को उतराई देना चाहा लेकिन केवट ना लिया और कहा प्रभु मैं भी नाविक आप भी नाविक आज आप मेरे घाट आए हैं कल मैं आपके घाट आऊंगा मैं आपको पार किया है आप मुझे पार लगाइएगा वही पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया और शाम को श्री राम काव्य उत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बहुत दूर दराज से आए हुए सभी कवियों ने हिस्सा लेते हुए राम काव्य पाठ का हिस्सा लिया इस बीच रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे रमापति त्रिपाठी सुरेंद्र मिश्रा भगवान प्रसाद उपाध्याय प्रतिमा मिश्रा संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी राजमणि शास्त्री प्रधानाचार्य कुणाल जी सच्चिदानंद मिर्जापुर से डॉक्टर विनय श्रीवास्तव पंडित नरोत्तम मिश्रा मुनेश्वर मिश्रा आशीष केसरवानी सागर त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए गंगा में यज्ञ-हवन दुग्धाभिषेक किया