बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या करने के जुर्म में भाई व उसके परिजनो को भेजा जेल
भाई व उसके परिजनो के जेल जाने के बाद अब शूटर व उसके साथी को पुलिस ने टांग मे गोली मारकर पकड़ लिया
उत्तर प्रदेश के मेरठ मे बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या करने वाले भाई व उसके परिजनो के जेल जाने के बाद अब शूटर व उसके साथी को पुलिस ने टांग मे गोली मारकर पकड़ लिया हैं। लड़की के भाई आकाश ने घटना से दो दिन पहले लाखन को धोखे से परतापुर बुला लिया था जहां आरोपियों ने मुरादनगर में युवक की ईटों से कूचकर व गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लड़की के भाई आकाश अहलावत, आशीष अहलावत, पिता संजय अहलावत, मामा विनीत मलिक, जतिन, बिट्टू ऋतिक व सोमवीर के खिलाफ हत्या व अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आपको बताते चलें जांच के दौरान मोनू उर्फ मोहन गिरी पुत्र तेज गिरी निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, सोहेल पुत्र रईस कुरैशी निवासी थाना इंचौली क्षेत्र व हारून पुत्र मेहरू कुरैशी भी ढाबा संचालक की हत्या में शामिल होना प्रकाश मे आया। रात तीनों आरोपी लाला मोहम्मदपुर गांव की सड़क से बाइक से सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हत्यारोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से मोनू उर्फ मोहन गिरी व सोहैल घायल हो गए। तीसरे आरोपी हारून को भी पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज शहर में 27 नवंबर को रहेंगे सीएम योगी