बिना परमिट, बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट बसें
- बसो में हो रहा है नियम का उलंघन
मवाना संवाददाता
रोडवेज बसों से अधिक किराया वसूल रही है प्राइवेट बसें
मवाना-मुजफ्फरनगर एवं मेरठ-बिजनौर डिपो की प्राइवेट बस बिना परमिट व बिना लाईसेंस के चल रही हैं और तो और उत्तराखंड के नम्बर की बसे भी दौड़ रही है। उच्चाधिकारी इस मामले में कोई कार्यवाही तो दूर इनको पकड़ने से भी कतरा रहे हैं। बसो के चालक परिचालक वर्दी भी नहीं पहनते हैं और परिचालक पर लाइसेंस तक भी नहीं है, यदि कोई हादसा होता है तो चालक परिचालक आसानी से लोगों बीच से आसानी से निकालकर भाग जाते हैं। विभाग ऐसे नियम विरुद्ध प्राईवेट बसों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण बिना परमिट एवं बिना लाइसेंस की बसें बेखौफ होकर दौड़ रही हैं। बताते चले कि मवाना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर की बसें यात्रियों को किराया लेकर पक्के टिकट भी नहीं देती है और रोडवेज बसो से अधिक किराया वसूल रहे हैं। बसो में फस्ट स्टेज़ का बोक्स भी अधिकतर नही है। प्राइवेट बसों का स्टैंड रोडवेज बसों से 2 किलोमीटर पहले है। गाड़ियों में स्पीड गवर्नर नहीं है। कुछ गाड़ियां बिना फिटनेस की दौड़ रही है। कुछ बसें उत्तराखंड के नंबर की चल रही है। उनका यह नहीं पता कि उसे नंबर की बसें सीमा अवधि समाप्त भी है या नहीं। कुछ बसें परमिट पर और हैं तथा रूट की अलग बसें है। यह बसे वाया राफन बाईपास से होती हुई मवाना से जाने का परमिट की चर्चा है। लेकिन मवाना रोड पर गणेशपुर, रहमापुर, समसपुर, रानी नंगला से होती हुई जा रही है। विभाग के अधिकारियों को पता होने के बाद भी अंजान बने हुए हैं यदि इन बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो दर्जनों बसें सीज हो सकती है।
क्या कहते हैं आरटीओ मेरठ:
अखबार के संवाददाता ने आरटीओ मेरठ से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि यदि मवाना-मुजफ्फरनगर, मेरठ-बिजनौर रूट की बसे बिना फिटनेस एवं बिना परमिट के दौड़ रही है तो विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजकर अभियान चलावाकर कार्रवाई करायेंगें।
क्या कहते हैं एसडीएम मवाना:
एसडीएम मवाना अंकित कुमार ने बताया कि प्राइवेट बस नियम विरुद्ध चल रहीं हैं तो उनके खिलाफ परिवहन विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करायेगे।
प्राइवेट बसों के मुंशी ऑटो चालकों चालकों के साथ करते हैं मारपीट परिवहन विभाग ध्यान दें ऑटो चालक भी रोड टैक्स कर रोड पर चलते हैं ऑटो प्राइवेट बसों के मुंशी करते हैं मारपीट मवाना चौकी पर भी मामला पहुंचा है परिवहन विभाग करें कानूनी कार्रवाई।
इसे भी पढ़ें पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल