एनएससी कमांडो की चार टीम प्रयागराज पहुंचेगी जिसमें से दो टीम सोमवार 6 जनवरी को प्रयागराज पहुंची
उत्तर प्रदेश प्रयागराज कुंभ नगर में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। इस महाकुंभ में देश विदेश से VVIP भी आने हैं, इसके साथ ही आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए अब कुंभ की सुरक्षा NSG कमांडों के हवाले सौंप दी गई है। महाकुंभ में 200 NSG कमांडों की तैनाती होनी है, 100 NSG कमांडों ने मोर्चा संभाल लिया है। महाकुंभ में सुरक्षा की दृष्टि से NSG कमांडो ने भी मोर्चा संभाल लिया है एनएससी कमांडो की चार टीम प्रयागराज पहुंचेगी जिसमें से दो टीम सोमवार 6 जनवरी को प्रयागराज पहुंची।
- चार टीमें तैनात की जाएंगी हर टीम में 50 कमांडो शामिल हैं
अभी दो टीम महाकुंभ में पहुंच गई है, ये टीमें अत्याधुनिक हथियारों के साथ सोमवार को हेलीकॉप्टर के जरिए कुंभ क्षेत्र में पहुंची। बाकी दो टीमों को भी जल्द ही महाकुंभ की सुरक्षा के लिए प्रयागराज में तैनात किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें गैंगस्टर करता रहा 35 साल थाने पर होमगार्ड की नौकरी