रानीगंज में कोचिंग संचालक की मौत

24 घंटे में मिले डेंगू के 13 नए संक्रमित, रानीगंज में कोचिंग संचालक की मौत जिले में अब तक मिल चुके हैं 266 डेंगू संक्रमित

संवाददाता शिवम गुप्ता

प्रतापगढ़: जिले में 24 घंटे के भीतर 13 नए लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अब तक 266 लोग डेंगू संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को रानीगंज में डेंगू संक्रमित एक कोचिंग संचालक की इलाज के दौरान मौक हो गई। डेंगू से अब तक जान गंवाने वाले पीड़ितों की संख्या चार हो गई है।

रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के बरहदा निवासी सूर्य प्रकाश जायसवाल बाजार में कोचिंग का संचालन करते थे। हफ्तेभर से उन्हें बुखार आ रहा था। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इलाज के दौरान सूर्य प्रकाश की हालत और खराब हो गई। चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार की भोर में उपचार के दौरान उनका दम टूट गया। युवक की मौत के बाद परिजन रोने-बिलखने लगे।

सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ल के मुताबिक बीते 24 घंटे के भीतर जिले में डेंगू संक्रमित 13 नए मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या 266 हो गया है। अबतक डेंगू से चार लोगों की जान जा चुकी है। जहां संक्रमित पाए गए हैं, वहां निरोधात्मक कार्रवाई कराई जा रही है

तीसरी बार व्यापार मण्डल अध्यक्ष बने जाकिर अली, खुशी 

1 thought on “रानीगंज में कोचिंग संचालक की मौत”

Leave a Comment