विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया संरक्षण का लिया गया संकल्प, बजरंग सेना – विवेक जी महराज
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बजरंग सेना संगठन के जिलाध्यक्ष पत्रकार विवेक कुमार मिश्र के नेंतृत्व पर बजरंग सेना जिला कार्यालय संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर मिश्र दयालपुर हनुमान नगर गांव में विश्व गौरैया दिवस के पावन अवसर पर गौरैया के लिए दाना पानी का इन्तजाम कर गौरैया संरक्षण का संकल्प लिया गया।
पत्रकार विवेक कुमार मिश्र महराज जी बजरंग सेना संगठन के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था परशुराम प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ ने कई कटोरे में पानी भर कर बजरंग सेना जिला कार्यालय मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।
जिलाध्यक्ष विवेक जी ने बताया की बजरंग सेना टीम द्वारा यह कार्यक्रम की अभियान लगभग विगत वर्ष की भाँति से होता चला रहा है। जिसकी शुरुआत आज के ही दिन विश्व गौरैया दिवस पर हर वर्ष की जाती है। जो पूरे गर्मी तक चलती रहती है।
जिलाध्यक्ष जी ने आगे बिस्तर से बताया कि पक्षी बेजुबान होते है। और अपनी भावना किसी से व्यक्त नहीं कर सकते है। इसी लिए हमें मानव होने के कारण यह हमारी एक बङी जिम्मेदारी बनती है । कि हम सभी आगे आए और इन सभी बेंजुबानों की मदद करें।
विवेक जी ने आगे बिस्तर से बताया कि गौरैया हमारे घर आँगन की रौनक है। जिससे कि चारों तरफ घर चहकता रहता है। और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिकोण से भी गौरैया बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर थोङा समय बेंजुबान पशु पक्षियों को भी जरूर निकलना चाहिए।
विवेक जी ने बताया कि यह अभियान को हम सभी लोग मिलकर हर अपने अपने क्षेंत्रों में जगह जगह दाना पानी और आश्रय स्थल की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि बेंजुबानों की कुछ कठिनाईयां दूर हो सके।
इस मौके पर कमल दुबे, नीरज पाल, पत्रकार वी के मिश्रा, सुभाष कुमार, शौक लाल सरोज, हेमंत शर्मा, नीरज यादव, वीरेन्द्र कुमार, विमल कुमार गोपाल, पूजा देवी, पार्वती देवी,राजा बाबू मिश्र, अनुराग कुमार पाङेय, हरिओम सिंह, पवन कुमार, भोलू कुमार, मिथुन कुमार, कृष्णा मिश्र, युग कुमार मिश्र, आचार्य विनय पंडित, आदि समेत कई अन्य लोग मौजूद रहें।
इसे भी पढ़ें नाबालिग छोटे छोटे बच्चों से ठेकेदार करवा रहा है ईट मशाला