यूपी STF को मिली बड़ी सफलता RO/ARO पेपर लीक गैंग पर एसटीएफ ने कसा शिकंजा
उत्तर प्रदेश लखनऊ के वृंदावन योजना से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी यूपी STF को मिली बड़ी सफलता RO/ARO पेपर लीक गैंग पर एसटीएफ ने कसा शिकंजा 4 आरोपी गिरफ्त में
STF ने पेपर लीक गैंग के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी किया RO/ARO पेपर लीक करने वाले गैंग पर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाई।
लखनऊ के वृंदावन योजना से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी डॉ शरद सिंह पटेल पुत्र नंदलाल सिंह पटेल मिर्जापुर, अभिषेक शुक्ला पुत्र संदीप शुक्ला, राजा बाजार चौक लखनऊ, कमलेश कुमार पाल झूंसी, प्रयागराज, अर्पित विनीत जसवंत, कैंट प्रयागराज के रूप में हुई पहचान।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 RO/ARO प्रश्न पत्र, 2 लाख रुपये कैश, 9 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, एक ब्लैक वर्ना कार, एक सफेद इकोस्पोर्ट कार बरामद
आरोपी शरद पटेल इसके पहले वीडीओ परीक्षा 2022 में जेल काट चुका है शरद ने सौरभ शुक्ला, (प्रबंधक जीडी मेमोरियल पारा लखनऊ) के साथ मिलकर पेपर लीक की रची साजिश सौरभ शुक्ला ने कमलेश कुमार को प्लान में शामिल किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 420, 467, 468,471, 34, 201 भारतीय दंड विधान 66 डी आईटी एक्ट के तहत थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी में मुकदमा दर्ज।
इसे भी पढ़ें अधिवक्ता जीतलाल सरोज को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हुए अधिवक्तागण