मवाना तहसील में किसानों का राज्यमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन, आत्मदाह और धर्म परिवर्तन की दी धमकी
मेरठ : मवाना में शनिवार को सैकड़ों किसानों ने तहसील परिसर में धरना दे दिया। किसान तिगरी गांव में जिला पंचायत अधिकारी द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर एक नाले का निर्माण का विरोध कर रहे थे। उनका आरोप था कि तालाब से गंदा पानी निकालकर गंगनहर की सिंचाई की नाली में डाला जा रहा है, जिससे तालाब का गंदा पानी, सिंचाई के पानी में शामिल होगा और किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। उनका कहना था कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आदेश पर उनकी फसल नष्ट की जा रही है। वहीं, किसानों ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो सैकड़ों किसान धर्म-परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लेंगे। धरना देने वाले किसानों ने राज्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि मंत्री के इशारे पर उनका खुलेआम उत्पीड़न किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें लेडीज क्लब मेरठ द्वारा जरूरतमंद महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों को सामान वितरित किया गया